उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की महिलाओं के लिए नौकरी पाने का एक बड़ा मौका मिला है। आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग में समूह ग के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता के 824 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी 24 मार्च से आनलाइन आवेदन कर सकेंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है। इस संबंध में उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती विज्ञप्ति जारी की है।
शैक्षिक योग्यता:-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता के पद के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली के निर्धारित मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। साथ ही छह माह का प्रसव प्रशिक्षण भी होना जरूरी है। अभ्यर्थी के पास उत्तराखण्ड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयु सीमा:-
रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - AAP का मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल कोठियाल को पंजाब सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में एंट्री नहीं