उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी में रेलवे बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। जिससे आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देर रात लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस, दमकल और बैंक कर्मचारियों ने करोड़ों रुपये, दस्तावेज व कम्यूटरों को जलने से बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रेलवे बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में देर शाम अचानक धुआं उठना शुरू हो गया। बैंक के बाहर दुकान पर बैठे कुछ लोगों ने बैंक के अंदर से जैसे ही धुंआ निकलते देखा तो इसकी सूचना नपुलिस व दमकल विभाग को दी। जब तक दोनों विभाग मौके पर पहुंचते लोगों ने बैंक का ताला तोड़कर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। वहीं, सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। आग बढऩे पर दो और गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। इधर, एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीएफओ संजीवा कुमार, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और बैंक मैनेजर सोनल भी मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारी रुपये व दस्तावेजों को बचाने में जुट गए। बैंक से दस्तावेज, रुपये व कम्प्यूटरों को देर शाम तक बैंक से बाहर निकाला जा चुका था। हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें - 5 दिन से लापता ITBP का जवान, हाथ नहीं लगा कोई सुराग