उत्तर नारी डेस्क
चम्पावत की हसीन वादियों में उत्तराखण्ड प्रादेशिक फीचर फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की शूटिंग जोरशोर से चल रही है। फिल्म की शूटिंग चाय बागान चम्पावत, मल्ली चौकी, पैंती, देवाली खाल, लोहाघाट के बापरू, मरोड़ाखान और एबट माउंट में की जाएगी। जोधा फिल्म्स के बैनर तले बन रही फीचर फिल्म 'चक्रव्यूह' में कोटद्वार के सतपुली के रिंगवाड़ गांव निवासी पदमेंद्र सिंह रावत विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्डी संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय युवाओं को रोजगार देना भी है। फिल्म को गढ़वाली, कुमाऊंनी के साथ ही हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
बता दें, मूल रूप से सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी असवालस्यूं के रिंगवाड़ गांव निवासी पदमेंद्र सिंह रावत वर्तमान में दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। पदमेंद्र फिल्म भंवरे व टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल, एयरलाइंस के साथ ही दस से अधिक गढ़वाली फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन दिनों उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध डायरेक्टर सुशीला रावत के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म चक्रव्यूह में उन्हें लीड रोल दिया गया है। पदमेंद्र ने बताया कि फिल्म में वह एक विलेन का रोल निभा रहे हैं, जो अपने निजी स्वार्थों के लिए पहाड़ के सीधे-सादे ग्रामीणों को ठगता है। फिल्म में सभी कलाकार गढ़वाली व कुमाऊंनी पारंपरिक परिधान में नजर आएंगे। बताया कि इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को अपने पहाड़ के परिधानों के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं। फिल्म के कलाकार राजेश नौगांई, रणबीर चौहान, खुशाल सिंह बिष्ट, हेम पंत, कुलदीप असवाल, अजय बिष्ट, प्रदीप नैथानी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, वंदना सुंदरियाल, भावना नेगी, पिंकी नैथानी औरर किरन लखेड़ा हैं। अंकुश सकलानी कोरियोग्राफर व ध्रुव त्यागी कैमरामैन हैं। राजेंद्र सिंह के गीतों को कल्पना चौहान, रोहित चौहान, शिवानी भागवत और अमित खरे ने स्वर दिया है। टीम लीडर नीरज जोशी और प्रोडक्शन कंट्रोलर मुंकुद धर हैं। फिल्म की कहानी शेक्सपीयर के बहुचर्चित नाटक ओथेलो पर आधारित है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ का दर्द, मरीज को 8 किलोमीटर डोली पर उठाकर पहुँचाया सड़क तक