उत्तर नारी डेस्क

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि, नैनीताल पुलिस लाइन के अंचल अधिकारी रमेश सिंह कम्बोज, कांस्टेबल अरुण कुमार मौर्य, प्रवीण, मनोज और नवीन, नैनीताल जेल में बंद तीन बंदी मोनू, अमित और अमरजीत सिंह उर्फ मीनू पुत्र बलवान सिंह निवासी ग्राम जुनेवान जनपद जींद (हरियाणा) को जानलेवा हमले के केस में मंगलवार को पेशी के लिए जींद की जिला सत्र न्यायालय में गए थे। वहां से वापस लौटते समय शाम करीब 8:30 बजे ईपीई पर ग्राम मवीकलां टोल बूथ के निकट पुलिस वाहन में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वज्र वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह हाइवे पर बने एक फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में उत्तराखण्ड पुलिस के 1 जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी व तीन बंदी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज बागपत जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल बागपत पुलिस ने मृतक सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके फरार हो गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी रश्मि पंत ने IIT में 49वीं रैंक हासिल कर प्रदेशवासियों को किया गौरवान्वित