Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : रेखा आर्य ने प्रदेश का CM बनाने के लिए इस नेता को दिया अपना मत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव सम्पन्न हों चुके है। जहां उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है तो वहीं, अब नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे है। वहीं, धामी कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही रेखा आर्य ने आज मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मात्र 6 महीनो का ही समय मिला, इस दौरान उन्होंने पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया इस लिए मेरा निजी मत है कि उन्हें एकबार फिर से मौका मिलना चाहिए। इस ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी संगठन आधारित पार्टी है इसलिए निर्णय लेने का हक पार्टी शीर्ष नेतृत्व को है वो जिसे भी यह जिम्मेदारी सौंपेंगे वो प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेगा और सभी को उनका निर्णय स्वीकार होगा। वहीं, जानकारी के अनुसार, सूबे कमान किस के हाथों में सौंपी जाएगी इसका फैसला आज 19 मार्च को हो जाएगा। 19 मार्च की शाम को विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान कर दिया जाएगा। 19 से 22 मार्च के बीच किसी भी दिन शपथग्रहण समारोह का आयोजन होगा।

बता दें, उत्तराखण्ड में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके साथ एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है। हालांकि पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में बीजेपी में सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का दौर चल रहा है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे हैं ये बड़े नाम, पढ़े 


Comments