Uttarnari header

uttarnari

यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, 56 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही, 2 वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 56 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 02 वाहन सीज किये गए हैं। बता दें पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा, क्षेत्राधिकारी ऑप्स सुमित पाण्डे के नेतृत्व में जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शांति व्यवस्था भंग करने व होटल ढाबों में शराब पीने/ पिलाने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में दिनांक- 29.03.2022 को निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में यातायात पुलिस व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने में कुल 56 वाहन चालकों का चालान कर 24000/- रू समायोजन शुल्क जमा किया गया तथा 02 वाहनों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त शहर क्षेत्रान्तर्गत नो पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े कर यातायात व्यवस्था बाधित करने पर एचपीयू द्वारा कुल 10 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि के आयुष बडोनी ने IPL के अपने पहले मैच में ही जड़ डाला ताबड़तोड़ अर्धशतक

Comments