Uttarnari header

uttarnari

किच्छा अवैध गन्ना खरीद करने वाले माफियाओं को चेतावनी, होगी कड़ी कार्यवाही : ऋषिपाल गन्ना प्रबंधक

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा : पड़ोसी प्रदेश से गन्ना माफिया उत्तराखण्ड की सीमावर्ती चीनी मिलों में जुगाड़ से गन्ना तौल कराने से बाज़ नही आ रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों से किच्छा चीनी मील गन्ना  प्रबन्धन ने  अवैध रूप से गन्ना खरीदने वाले गन्ना माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अवैध रूप से गन्ना खरीद को रोकने के लिए प्रबंधक,किच्छा चीनी मिल ने गन्ना माफियाओं के ख़िलाफ बड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध रूप से गन्ना खरीद को सख्ती के साथ रोकने की कार्यवाही की जायेगी और  गन्ना माफियों  के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी। गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ,किच्छा चीनी मिल बताया कि किसानों से शिकायत मिल रही है कि गन्ना  यूपी के बरेली क्षेत्र से अवैध रूप से खरीद कर किच्छा चीनी मिल लाया जा रहा है। यदि यह कार्य जल्द नही रुका तो  गन्ना  माफियाओं के  विरूद्ध  जांच कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के कोटद्वार का अनुराग यूक्रेन में बमबारी के बीच फंसा 

Comments