Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में आज मौसम रहेगा शुष्क, इन जनपदों में बारिश के आसार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम मेहरबान है। मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, धूप खिलने से मैदानी जनपदों के तापमान में इजाफा हो गया है, जबकि पहाड़ी जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इसमें सबसे अधिक खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है. दिन में तेज धूप और हवा की धीमी चाल से मौसम गर्म होने लगा है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में मिले 32 कोरोना संक्रमित, कोई मौत नहीं

Comments