उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 19 मार्च 2022 को कोतवाली रुद्रपुर की रम्पुरा चौकी में तैनात एक आरक्षी के साथ हुई मारपीट की घटना में कोतवाली रुद्रपुर में तत्काल उसी दिन दिनांक 19/03/2022 को दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मारपीट करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर तत्काल दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का अभियान चला गया उक्त क्रम में घटना में शामिल 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दविश दी जा रही है शीघ्र ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा भविष्य में कानून को हाथ में लेकर इस तरह की घटना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया है, कानून व्यवस्था को भंग करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।