Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में सोमवार को मिले 2 नए कोरोना संक्रमित, 149 सक्रिय मरीज

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत भी काफी कम हो गई है। कुल मिलाकर कहें तो उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस अब हारता दिखाई दे रहा है। जो राहत की बात है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में सोमवार को 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि कल कोरोना से किसी भी मरीजों की मौत नहीं हुई है। वहीं, कल 5 मरीज ठीक होकर घर लोटे हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 149 हो गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 92,210 हो गई हैं, जिनमें से 88,573 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। वहीं, इस साल अब तक 274 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.21% है।कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.06% है। 

कितने मामले कहाँ से

देहरादून में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा किसी भी जनपद में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। हमारी आप सभी से अपील है कि सावधान रहें सुरक्षित रहें और ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें।

Comments