Uttarnari header

uttarnari

AIIMS में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, पुलिस की गिरफ्त में मास्टरमाइंड

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आये दिन कई युवा लगातार नौकरी की चाहत में ठगों के शिकार हो रहे है। नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर युवाओं को ठगने का धंधा इन दिनों जोरों पर है। वहीं, इसी कड़ी में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में नर्सिंग आफिसर के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले ठग को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी की थी।आरोपित पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था। 

बता दें, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में बीते वर्ष 29 अक्टूबर को आम बाग ऋषिकेश निवासी मिलन सिंह चौहान पुत्र दर्शन सिंह चौहान ने ऋषिकेश कोतवाली में  शिकायत की थी। शिकायतकर्ता आरोप था कि आरोपी मोहम्मद यूसुफ ने उनकी पत्नी सोनल, संध्या और कविता मरिया समेत अन्य को एम्स में नौकरी दिलाने का ऑफर दिया था। उनका आरोप है कि एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति के लिए 25 लाख रुपये मांगे गए थे। लेकिन आरोपी मोहम्मद यूसुफ ने न तो पैसे लौटाए और न ही उनकी पत्नी व दो अन्य महिलाओं की एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नौकरी लगाई। तहरीर के आधार पर आरोपी यूसुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण


Comments