Uttarnari header

जंगल में लगी भीषण आग, फायर यूनिट ने बुझाई

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक: 19/04/22 को समय 17:55 बजे एमडीटी द्वारा फायर सर्विस बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आर0एफ0सी0 गोदाम नई बस्ती के पास जंगल में आग लगी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्टेशन इंचार्ज त्रिलोक राम के नेतृत्व में फायर यूनिट घटनास्थल आर0एफ0सी0 गोदाम के लिए स्टेशन से रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो आग जंगल में बड़े क्षेत्र में लगी थी जिसको फायर यूनिट द्वारा मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर की होज रील से पंपिंग कर व झाड़ियों से पीट-पीटकर पूर्ण रूप से बुझाया गया व आग को अन्य क्षेत्र में फैलने से रोका गया। इस दौरान छेत्राधिकारी कपकोट शिवराज सिंह राणा भी उपस्थित रहे।


घटनास्थल पर कार्यरत कर्मचारियों का विवरण:-

1. लीडिंग फायरमैन त्रिलोक राम। 

2. चालक हरि सिंह।

3. फायरमैन सुखदेव सिंह।

4. फायरमैन प्रकाश चंद्र। 

5. फायरमैन राजेंद्र तिरुआ। 

6. फायरमैन भारत सिंह।

यह भी पढ़ें - दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाने पर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार



Comments