उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर के किच्छा से चोरी का एक मामला सामने आया है। जहां चोरों ने बड़ी शातिर तरीके से पैसे चोरी कर भागने का प्रयास किया। परन्तु आसपास के लोगों ने चोरों को पकड़ लिया है।
जानकारी अनुसार सोमवार शाम सतीश कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम महाराजपुर किच्छा हल्द्वानी रोड स्थित मैजिक स्टैंड से रोडवेज की तरफ पैदल जा रहा था। जहां वह पुराना नैनीताल बैंक गली के पास पहुंचा ही था कि तभी एक साइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी। जब तक सतीश कुमार कुछ समझ पाता साइकिल सवार के साथ के दो अन्य लोगों ने झपट्टा मारकर उसके पास से छह हजार दो सौ पचास रुपये लेकर भागने लगे। चोरी होते देख जब सतीश हल्ला मचाने लगा तो वहां पर मौजूद लोगों ने दौड़कर दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि एक आरोपित भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।
लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपित उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। जो घटना को अंजाम देने के लिए एक थाना क्षेत्र में तीन दिन से अधिक नहीं रुकते। तीन दिन में घटनाओं को अंजाम देकर यह दूसरे थाना क्षेत्र पर चले जाते हैं। वहीं पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम आमिल पुत्र जाबिर निवासी कठघर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व गुड्डू पुत्र जाकिर निवासी ख्वाजा नगर डिमरी रोड कोहिनूर थाना मझोला, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश है। फ़िलहाल पुलिस ने तीनों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - TVS कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाहा