Uttarnari header

uttarnari

TVS कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाहा

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। यहाँ आज सुबह डोईवाला के मियांवाला में टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे  इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटनास्थल पर कोई जनहानि की सूचना नहीं है। 

जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 6:30 बजे मियांवाला फ्लाईओवर के समीप टीवीएस कंपनी के बड़े गोदाम में एकाएक धुएं का गुबार दिखाई दिया। देखते ही देखते भीषण आग पूरे गोदाम में फैल गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुटी हैं। 

यह भी पढ़ें - शादी की खुशियां मातम में बदली, फंदे से लटकता मिला युवक का शव


Comments