उत्तर नारी डेस्क

बता दें, आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए दीपक बाली के नाम की घोषणा की। देहरादून से लौटकर धनपुरा स्थित कार्यालय पर वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर दीपक बाली के अध्यक्ष बनने का स्वागत किया। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने युवा नेता दीपक बाली को आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत करते हुए दावा किया कि उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी मजबूत राजनीतिक दल बनेगी।
यह भी पढ़ें - मित्र पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय, ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को सकुशल किया वृद्ध महिला के सुपुर्द