Uttarnari header

uttarnari

मित्र पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय, ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को सकुशल किया वृद्ध महिला के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यो को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम दिनांक 28.4.2022 को चौकी रामझूला में एक वृद्ध महिला रानी पत्नी स्वर्गीय रामजीवन, निवासी- ग्राम व पोस्ट-गमछा, जनपद बांदा, (उ0प्र0) ने सूचना दी कि उसके द्वारा अपने पास जोड़ जोड़ कर कुछ रुपये एकत्र किए गए थे जो रात्रि में भूलवश राधेश्याम घाट के पास कहीं खो गए हैं। जिस पर रामझूला चौकी पर नियुक्त आरक्षी 34 ना0पु0 मुकेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से तत्परता दिखाते हुए उक्त महिला के पर्स की तलाश करते हुए पर्स को सकुशल बरामद किया गया। बरामद पर्स में रु0 28,530/- की धनराशि को महिला के सुपुर्द किया गया। जिस पर वृद्ध महिला द्वारा पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें - अवैध असला मय कारतूसों के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार


Comments