Uttarnari header

uttarnari

दो साल के बच्चे पर फेंका एसिड, आरोपी फरार

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तिलक रोड पर घर के बाहर सड़क पर खेल रहे बच्चे पर किसी ने अचानक एसिड डाल दिया। जिससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया हैं। एसिड पड़ते ही बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। फिलहाल परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज़ करवाई है। 

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तिलक रोड भजन आश्रम 3 के रहने वाले दो वर्षीय रूद्र कटारिया रात के करीब 8:30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे की मां हिमांशी कटारिया भी उसके साथ थी। तभी इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके सामने आया और उसने बच्चे की निकर पर एसिड डाल दिया। जिससे बच्चे की चीख निकल पड़ी, जिसे सुन उसकी मां ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बच्चे के पिता महेश कटारिया किसी काम से हरिद्वार गए हुए थे। परिजनों की सूचना पर वह तुरंत भागे भागे मौके पर पहुंचे। एसपीएस राजकीय अस्पताल में बच्चे का मेडिकल कराया गया। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - डायल 112 में फोन कर रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी


Comments