Uttarnari header

uttarnari

प्रशासन की टीम ने ग्राम दरऊ मे सरकारी तालाब की भूमि को अतिक्रमणकारी के चंगुल से कराया मुक्त

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा मे प्रशासन की टीम ने अभियान चलाते हुए एक एकड़ सरकारी तालाब की भूमि को अतिक्रमणकारी के चंगुल से मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस बज मौजूद रहा। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि ग्राम दरऊ क्षेत्र में एक एकड़ तालाब की भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जेसीबी मशीन की मदद से पक्के मकान को ढहा दिया। कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को चिह्नित किया जा रहा है। निवासी ग्राम दरऊ के द्वारा सरकारी तालाब पर किए गए अवैध पक्के निर्माण को तोड़ा गया है। अभियान में कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की नीलम भारद्वाज T20 में दिखाएंगी अपना दम, महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन 


Comments