उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। क्रिकेट की दुनिया में भी उत्तराखण्ड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों ने अपना बोलबाला शुरू कर दिया है। बता दें कि उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले की नीलम भारद्वाज का बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला टी-20 चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। नीलम की इस उपलब्धि पर रामनगर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। नीलम सीधे हाथ की ऊपरी क्रम की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज के साथ-साथ शानदार फील्डिंग के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं, उत्तराखण्ड की टीम को ग्रुप डी में उत्तर प्रदेश, गोवा, विदर्भ, गुजरात वह बड़ौदा के साथ रखा गया है। टीम को पहला मैच 18 अप्रैल को बड़ौदा से, 19 अप्रैल को गोवा, 21 अप्रैल को गुजरात, 22 अप्रैल को विदर्भ और 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है।
बता दें, नीलम भारद्वाज का सपना है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए खेले। जिससे वह अपने पिता के सपनों को पूरा कर सकें। पिछले साल एक हादसे में नीलम के पिता नरेश भारद्वाज का निधन हो गया था। वह चिल्किया स्थित प्लाईवुड कारखाने में श्रमिक का काम करते थे। वहीं, नीलम भारद्वाज 11वीं कक्षा की छात्र है। नीलम के परिवार में चार भाई-बहन हैं। इनमें से एक बहन की शादी हो चुकी है। वहीं, नीलम सहित अब दो भाई जिसमें एक भाई आठवीं कक्षा में वह दूसरा भाई 6वीं में पढ़ रहा है। नीलम की मां गृहणी हैं। नीलम भारद्वाज इससे पहले भी उत्तराखण्ड के लिए Under-19, Under-23 व सीनियर महिला क्रिकेट टीम से बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड ट्रॉफी चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुकी हैं। इसी सीजन में नीलम के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखण्ड की अंडर-19 बालिकाओं की टीम पहली बार किसी बोर्ड ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी। इस चैंपियनशिप में लगातार चार मैचों में नॉट आउट रहते हुए नीलम ने शानदार जीत दिलाई थी। नीलम भारद्वाज अंडर-19 चैलेंजर बोर्ड ट्रॉफी में इंडिया-A की कप्तान भी रही हैं।
यह भी पढ़ें - गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से होंगे सम्मानित