उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के शिक्षण संस्थानों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। जहां बीते दिनों राजधानी देहरादून के एक निजी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा कोरोना संक्रमित मिली थी। तो वहीं अब शहर के नामी द दून स्कूल में एक छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि और दूसरी तरफ डालनवाला क्षेत्र स्थित कारमन स्कूल के एक शिक्षक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
द दून स्कूल के छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होंने पर स्वास्थ्य महकमा भी अब सतर्क हो गया है। इस संबंध में सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि विभाग ने स्कूल परिसर को सैनिटाइज करने व दो दिन तक बाहरी लोग की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश स्कूल प्रशासन को दिए हैं। साथ ही छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों और कर्मचारियों की भी कोरोना जांच कराने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें - कार और ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत, SDM घायल, ड्राइवर की मौत