उत्तर नारी डेस्क

जानकारी अनुसार मंगलवार को एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया अपने चालक गोविंद राम के साथ हरिद्वार से बाईपास मार्ग होते हुए लक्सर की आ रही थीं। तभी लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित सोलानी पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तथा चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पर मौके पर लक्सर कोतवाली व मंगलौर कोतवाली पुलिस पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। फ़िलहाल ग्रीन कारिडोर बनाकर एसडीएम संगीता कनौजिया को देहरादून के किसी अस्पताल में ले जाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर-रुड़की मार्ग पर एसडीएम, लक्सर के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में वाहन चालक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया व एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने केदारनाथ पहुंच पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश