उत्तर नारी डेस्क
पिछले माह 25 तारीख को हर की पैड़ी पर लावारिस हालत में घूम रहे बच्चे द्वारा खुद को बागपत का रहने वाला बताने के अलावा और कोई जानकारी ना दे पाने पर काउंसलिंग कर परिजन के मिलने तक उक्त बालक को बालगृह दाखिल कराया गया था। तब से ही AHTU टीम द्वारा उक्त बच्चे के परिजनों की तलाश की जा रही थी। बागपत में बच्चे के घरवालों की खोजबीन की गई तो पता चला की उक्त बच्चे के माता पिता फेरी का काम करते हैं व अब वहां नही रहते। अनेकानेक लोगों से जानकारी इकट्ठा कर उक्त बच्चे के परिजनों की सटीक जानकारी मिल पाई।
परिजन से सम्पर्क साधने पर पता चला कि उक्त बालक 19-03-22 से लापता था व काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता ना लग पाने पर परिजन हताश निराश थे। AHTU टीम द्वारा उक्त बालक के परिजनों को हरिद्वार बुला कर उक्त बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चे के मिलते ही परिजनों द्वारा नम आंखों से अपने बच्चे को गले लगाकर हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया।