उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी के गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड बीती देर रात को आग में धधक उठा। कई एकड़ में फैले ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े लाखों टन कचरे को आग ने पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया है। आग बुझाने के लिए बीती देर रात करीब 1 बजे मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी भीषण है कि अभी भी ट्रंचिंग ग्राउंड धू-धू कर जल रहा है। जिसके चलते कूड़े के ढेरों से निकलता जहरीला धुआं आस पास के इलाकों में फैल गया। वहां रहने वालों लोगों और रास्ते से गुजरने वालों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है।बता दें, गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड पर्यटकों और वहां रहने वाले लोगों के लिए भी मुसीबत बन रहा है। क्यूंकि पर्यटकों को इस जहरीले धुंए से होकर गुजरना पड़ रहा है तो वहीं वहां रहने वालों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम आग बुझाने की जहमत तक नहीं उठा रहा है।
यह भी पढ़ें - बैजनाथ मंदिर के दर्शन करने आए युवक की बैराज में डूबने से दर्दनाक मौत