उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद ख़बर सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर थलीसैंण जिले के एक गांव से आ रही है। जहां भालू ने एक ही गांव के पोते व भतीजी के साथ मायके से घर लौट रही महिला पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। घटना में भतीजी और महिला घायल हो गई है। हालांकि इसमें पोता पूरी तरह सुरक्षित है।
जानकारी अनुसार थलीसैंण के चौथान पट्टी स्थित दैड़ा गांव निवासी 42 वर्षीय हीरा देवी पत्नी हयात सिंह अपने 1 वर्षीय पोते व 20 वर्षीय भतीजी रेखा के साथ मातोली गांव (मायका) से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में भालू ने हीरा देवी पर अचानक हमला कर दिया। ताई के बचाव में रेखा ने भालू पर दरांती से वार कर दिया। जिसमें हीरा देवी व रेखा घायल हो गए। जिनका उपचार मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस संबंध में नायब तहसीलदार थलीसैंण आनंदपाल ने बताया कि दैड़ा गांव निवासी हीरा देवी व रेखा भालू के हमले में घायल हो गए हैं।
घटना में पोता पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि राजस्व पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को वन्यजीवों से सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी थलीसैंण अनिल रावत ने बताया कि भालू के हमले में घायलों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - 4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया, आवारा सांड ने महिला को पटक-पटककर मार डाला