Uttarnari header

उपचुनाव से पहले CM धामी ने भारी संख्या में IAS और PCS के किये तबादले, देखें लिस्ट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में उपचुनाव से पहले CM धामी ने बीते शुक्रवार को भारी संख्या में आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। जहां तीन दिन पहले ही धामी सरकार ने शासन स्तर पर 22 आईएएस अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल किया था, तो वहीं, अब तीन जिलाधिकारियों समेत 7 आईएएस अधिकारियों  को इधर-उधर किया है। इसके अलावा दो 2 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। 

बता दें शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को डीएम रुद्रप्रयाग के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी को चम्पावत का डीएम बनाया गया है। नगर निगम देहरादून के आयुक्त एवं परियोजना निदेशक उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का जिम्मा देख रहे अभिषेक रुहेला को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है। रुद्रप्रयाग के डीएम मनुज गोयल को नगर निगम देहरादून के आयुक्त पद पर भेजा गया है। इसके अलावा शासन में अपर सचिव रंजना से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का दायित्व वापस लेेते हुए उन्हें परियोजना निदेशक उत्तराखण्ड क्षेत्र विकास एजेंसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। चम्पावत के डीएम विनीत तोमर को प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम के पद पर भेजा गया है।

नैनीताल के जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अपर जिलाधिकारियों में हेमंत कुमार वर्मा का स्थानांतरण चमोली से चम्पावत और शिवचरण द्विवेदी का तबादला चम्पावत से चमोली किया गया है।

वहीं खास बात यह है कि आने वाले दिनों में अभी कुछ और अधिकारियों के भी तबादले देखने को मिलेंगे और जिला स्तर के अधिकारियों के भी तबादलों की भी सुगबुगाहट चल रही है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पशुओं के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गई महिला की पेड़ से गिर कर मौत

Comments