Uttarnari header

uttarnari

पत्नी संग तीर्थनगरी पहुंचे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, गंगा तट पर किया पूजन

उत्तर नारी डेस्क  

फिल्मस्टारों की पहली पसंद अब उत्तराखण्ड बनता जा रहा है। आये दिन बॉलीवुड की हस्तियां अब उत्तराखण्ड की खूबसूरत पहाड़ी और वादियों के दिलकश नज़ारे लेने छुट्टिया बिताने उत्तराखण्ड पहुंच रहे है। हाल ही में बड़े पर्दे के अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिए देवभूमि आए हैं। तो वहीं अब मंगलवार को बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री सोनू निगम और उनकी पत्नी मधुरिमा बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर कुछ दिन आराम फरमाने उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। दोनों ने ऋषिकेश में महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गंगा पूजन भी किया। महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने उन्हें गोमुख का पवित्र जल भेंट किया। गंगाजल लेते हुए सोनू निगम ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे पदमश्री मिलने के बाद गोमुख का पवित्र जल संतों के हाथों से मिल रहा है। मां गंगा मुझे ऋषिकेश बुला लेती है। जब भी मुझे मां गंगा का आशीर्वाद लेना होता है तो मैं अपने व्यस्ततम पलों से कुछ समय निकालकर मां गंगा की शरण में आ जाता हूं। इस मौके पर नवीन चंद्रा और सिद्धार्थ आदि मौजूद थे। बताया जा रहा है कि वह किसी निजी कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश पहुंचे। 

गौरतलब है कि बीती 28 मार्च को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू को कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दिलदहलाने वाली वारदात, गर्भवती महिला को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, मौत


Comments