उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन सड़क हादसे की ख़बरें सुनने और पढ़ने को मिलती है। हादसों की कड़ी में एक और दर्दनाक हादसा जुड़ गया है। बता दें, हल्द्वानी काठगोदाम के निकट नैनीताल रोड में भुजियाघाट के पास एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं, आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने एक मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम को रामपुर रोड निवासी वैष्णवी सूट कलेक्शन के मालिक मनोज कुमार सक्सेना का 18 वर्षीय पुत्र यशराज सक्सेना उर्फ राजा अपने दोस्त हिमांशु गारमेंट व बाबा चाट भंडार के मालिक संजय कुमार साहू के 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु साहू के साथ काठगोदाम की ओर आ रहा था। जब वे दोनों भुजियाघाट के पास पहुंचे तो उनकी बाइक (बुलेट) अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद बाइक सहित दोनों खाई में जा गिरे। युवकों को खाई में गिरता हुआ देख मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस व पुलिस को फोन किया। वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और 108 सेवा की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। जहां राजा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि हिमांशु की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें, राजा इंटर का छात्र था। जबकि हिमांशु कोचिंग कर रहा है। एसओ काठगोदाम ने जानकारी दी और बताया कि घटना किस वजह से हुई इसकी पूरी तफ्तीश की जा रही है। गौरतलब है कि दोनों ही परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें - शर्मसार हुई तीर्थ नगरी, नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म