Uttarnari header

शर्मसार हुई तीर्थ नगरी, नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड को न जाने किसकी नजर लग गई है। आये दिन बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। लगातार हो रही इन वारदातों से बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। देवभूमि की शांत वादियां बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं पर होने वाले यौन अपराधों से कराह रही हैं। वहीं, वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी एक 23 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। युवती का आरोप है कि कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, पुलिस ने युवती को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तीर्थ नगरी कहे जाने वाले ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन पर इस तरह की घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि युवती का दिमागी तौर पर विचलित होना पाया गया है। फिलहाल इस युवती को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है और पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें, मंगलवार सुबह वीरभद्र स्टेशन पर गार्ड को एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। युवती के नशीले पदार्थ के सेवन की आशंका रही। होश में आने पर पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके साथ स्टेशन पर ही रात में कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी चौकी प्रभारी बलवंत पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद युवती को मेडिकल के लिए एसपीएस राजकीय अस्पताल लाया गया। इस दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि वो करीब एक महीने पहले हरिद्वार आई थी और यहां उसका बैग और मोबाइल चोरी हो गया था। इसके बाद वह ऋषिकेश आ गई थी। वहीं, चौकी प्रभारी बलवंत पंवार ने बताया कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ नजर आ रही है। युवती के परिजनों से संपर्क करने पर बताया कि वह एक महीने पहले घर से हरिद्वार आ गई थी। इसके बाद वह ऋषिकेश में ओशो धाम में आकर रहने लगी थी। फिर किसी कारण से उसने ओशो धाम छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, युवती बीते पांच दिनों से वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर ही रह रही थी। युवती के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस के हत्थे चढ़ा सुपरचोर, चीन से ढाई लाख में सॉफ्टवेयर खरीद चुराता था फॉर्च्यूनर कार


Comments