Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में दो दिन बारिश की संभावना, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तर नारी डेस्क 

लगातार बढ़ रही सूरज की तपिश के बीच राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कुमाऊं में दो दिन बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने से मौसम खुशनुमा होने के आसार हैं। वहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से कुमाऊं में बारिश की संभावना बन रही है।

हल्द्वानी में  मौसम को लेकर राहत देने वाली खबर है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से कुमाऊं में बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को कुमाऊं के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई है। बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के अनेक जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ेगा, लेकिन कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम में आने वाले बदलाव से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। मंगलवार शाम के समय हल्द्वानी में आसमान पर आंशिक बादल नजर आए।

पर्वतीय क्षेत्र में हो सकती है ओलावृष्टि

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में आने वाले बदलाव के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि हो सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 13 व 14 अप्रैल को कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने या गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना रहेगी। राज्य में कहीं कहीं पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। 15 अप्रैल से आसमान साफ होने के साथ मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : जहरखुरानों का शिकार हुआ युवक, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

Comments