Uttarnari header

uttarnari

गंगोत्री धाम की व्यवस्था में बदलाव, शुरु हुई ये बड़ी सुविधा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आगामी तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसके चलते इस बार गंगोत्री धाम में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए एक खास सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए आपको समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। गौरतलब है कि गंगोत्री धाम में अभी तक आनलाइन पूजा की कोई व्यवस्था नहीं थी। लेकिन, इस बार से श्रद्धालुओं को इस व्यवस्था का लाभ भी मिलने वाला है। 

बता दें, गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से आनलाइन पूजा का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था इस बार कपाट खुलते ही शुरू हो जाएगी। मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि आनलाइन पूजा के लिए श्रद्धालुओं को समिति की वेबसाइट पर बुकिंग करानी होगी। इसके लिए वेबसाइट पर ही मंदिर समिति का अकाउंट नंबर और बैंक खाते का क्यूआर कोड दिया जाएगा। इसके माध्यम से श्रद्धालु आनलाइन पूजा का शुल्क जमा कर सकते हैं। आनलाइन पूजा के दौरान तीर्थ पुरोहित संबंधित श्रद्धालु से वीडियो काल के जरिये संपर्क करेगा।

यह भी पढ़ें - AHTU हरिद्वार ने नाबालिक को मिलाया परिजन से


Comments