Uttarnari header

CM धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, जन शिकायतों का करें तुरंत समाधान

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन कक्ष में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भेंट की एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने आगंतुकों को हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। 

साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने आगंतुकों की समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए एवं सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकॉर्ड रखने व उन पर की जा रही कार्रवाई का फॉलोअप करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ब्लाॅक स्तर की समस्याओं का निराकरण ब्लाॅक स्तर पर और जिला स्तर की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर करने के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से जो भी वायदे किए हैं तथा राज्य के विकास के लिये जो भी संकल्प लिये है, उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - CM धामी से मिले पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहे युवा शंकर सिंह

Comments