उत्तर नारी डेस्क
चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब इसी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। भाजपा जहां अपने मुख्यमंत्री को उपचुनाव में जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेगी तो विपक्षी कांग्रेस भी भाजपा के विजयी रथ को रोकने की कोई कमी कोशिश नहीं छोड़ेगी। भाजपा-कांग्रेस के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। जिसके चलते अब भाजपा संगठन तैयारियों में जुटी हुई है। वही, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक योजना और संरचना तैयार हो चुकी है। और उपचुनाव के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है।
बता दें, चंपावत जिले में होने वाले उपचुनाव के लिए सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा को पालक प्रभारी बनाया गया है, इसके साथ ही, प्रदेश महामंत्री संगठन को मार्गदर्शक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को प्रभारी मंत्री, कैलाश शर्मा को प्रभारी, दीप्ति रावत को सह प्रभारी, कैलाश गहतोड़ी को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर नागरिकों का सत्यापन अभियान चलाने के दिए निर्देश