Uttarnari header

uttarnari

चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी, गहतोड़ी ने छोड़ी सीट

उत्तर नारी डेस्क 

इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर राजनीति के गलियारे से आ रही है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। चंपावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे। तस्वीर साफ हो चुकी है कि पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। दरअसल, चंपावत विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी को विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंप दिया हैं। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,  संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल  मौजूद रहे। 

बता दें, फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तराखण्ड विधानसभा की 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा था। लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़। गौरतलब है कि 'उत्तराखण्ड फिर मांगे, मोदी—धामी की सरकार' के नारे पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने एक बार फिर धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया है। हालांकि, छह महीने के भीतर सदन का सदस्य निर्वाचित होना धामी के लिए एक संवैधानिक बाध्यता है और इसी कारण उन्हें उपचुनाव लड़ना है। 

यह भी पढ़ें - पहाड़ों पर आज बारिश संभव, मैदानी इलाकों में अंधड़ की चेतावनी


Comments