उत्तर नारी डेस्क
पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने या आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में कहीं कहीं पर 70 से 80 किमी प्रति घंटे तक की गति से झक्कड़ आने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। अंधड़ की वजह से कच्चे व असुरक्षित मकानों को नुकसान पहुंच सकता है। पेड़ की शाखाएं टूटने की संभावना रहेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना को देखते हुए खुले में रहने वाले जानवरों, वाहनों को नुकसान पहुंच सकता है।
प्रमुख स्थानों का अधिकतम तापमान
हल्द्वानी 38.2 डिग्री
पंतनगर 38.8 डिग्री
नैनीताल 28.2 डिग्री
मुक्तेश्वर 27.0 डिग्री
अल्मोड़ा 32.5 डिग्री
बागेश्वर 38.0 डिग्री
चम्पावत 29.2 डिग्री
पिथौरागढ़ 31.6 डिग्री
यह भी पढ़ें - साइबर ठगी पीड़िता को लौटाई 14 हजार की रकम