Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी, 2 छात्र समेत 1 IAS और डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क  

उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बता दें, राजधानी देहरादून के एक बड़े स्कूल के दो छात्र कोरोना संक्रमण  में आ गए है। जिसके चलते स्कूल ने एहतियातन के तौर पर बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले देहरादून के एक स्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वहीं, देश में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में छात्रा के संक्रमित होने से विभाग, स्कूल और अभिभावक सकते में हैं।

बता दें, देहरादून स्थित सचिवालय और स्वास्थ्य महकमे में भी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। यहां, एक आईएएस अधिकारी और CMO कार्यालय का एक डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए है। वहीं, इन सभी लोगों को आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से कुछ को अलग-अलग अस्पतालों तो कुछ को घर पर ही आइसोलेट कर एहतियात बरती जा रही है। वहीं, अकेले देहरादून में बुधवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिलाधिकारी ने देहरादून में मास्क अनिवार्य कर दिया है। 

यह भी पढ़ें - Just Dial से चलाते थे सेक्स रैकेट, 4 कॉलगर्ल समेत 7 गिरफ्तार


Comments