Uttarnari header

uttarnari

Just Dial से चलाते थे सेक्स रैकेट, 4 कॉलगर्ल समेत 7 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

धर्मनगरी हरिद्वार में देह व्यापार से जुड़े गिरोह भी सक्रिय होने लगे हैं। इनके खिलाफ़ पुलिस लगातार अभियान चला रही है, लेकिन देह का काला धंधा रुक नहीं रहा। वहीं, ताजा मामला हरिद्वार की पॉश कॉलोनियों में शुमार गोविंदपुरी का है। यहां पुलिस ने डिवाइन होटल में छापेमार कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। शरीर के सौदे के आरोप पर पुलिस ने यहां बाहर से बुलाई गई 4 कॉलगर्ल सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है कि यह सारा नेटवर्क जस्ट डायल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। जस्ट डायल के द्वारा ही एक पूरा होटल लीज पर लेकर वहां पर सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। 

जानकारी मिली है कि एक लंबे समय से इस एरिया में देह व्यापार के धंधा का काम जोरों शोरों से चल रहा है। यह  गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से भी ग्राहकों को बुलाने का काम करता था। व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों के फोटो भेजने के साथ-साथ बुकिंग भी की जाती थी और यूपीआई के माध्यम से पैसे भी अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते थे। जिसके चलते बुधवार तड़के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं एसओजी ने गोविंदपुरी स्थित डिवाइन गंगा होटल पर छापामार कर 4 लड़कियों और 3 लड़कों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में ज्वालापुर पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिक सेल एवं एसओजी द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। बता दें, इस पूरे धंधे को मसाज पार्लर के नाम से भी संचालित किया जा रहा था। जबकि गिरोह के सरगना उमा उर्फ पूजा के तार दिल्ली से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने होटल से ही सेक्स रैकेट चलाने वाली उमा उर्फ पूजा निवासी दिल्ली के साथ तीन अन्य युवतियां व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसने से एक कनखल व एक ज्वालापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें - बुलेट से टकराकर ट्रक में लगी भयानक आग, दो की मौत


Comments