उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में वन्यजीवों का खौफ अक्सर दिखाई देता है। आये दिन आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार और हाथी की सक्रियता लोगों के घरों के बाहर तक देखने को मिलती है। परन्तु इस बार न ही गुलदार है और न ही हाथी। आपको बता दें इस बार एक मगरमच्छ नदी से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में घुस गया है।
जानकारी अनुसार हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक के दादूपुर गोविंदपुर गांव में एक मगरमच्छ नदी से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया है। जहां मगरमच्छ
के गांव में घुस जाने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी गयी। जहां मौके पर पहुंची टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया और उसे अपने साथ ले गई। इस संबंध में रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि मगरमच्छ पानी की तलाश में शायद रिहायशी इलाके में आ गया था, जिसे रेस्क्यू करने के बाद गंगा में छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें - मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात से लौट रही मैक्स गहरी खाई में गिरी, 6 मौत