Uttarnari header

uttarnari

CS संधु ने जोशीमठ-औली मोटर मार्ग का डामरीकरण और चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने आज सचिवालय में पूर्व में जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठकों में लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की। इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपदों से प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग एवं शासन स्तर पर समर्पित अधिकारी सुनिश्चित कर लिए जाए।

मुख्य सचिव ने बागेश्वर जनपद के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई में अमीनों की शीघ्र तैनाती एवं चमोली में जोशीमठ-औली मोटर मार्ग का डामरीकरण और चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चंपावत में मानसून के दौरान मुख्य मार्ग के बंद होने पर सूखीडांग-डाडामिनार मार्ग को वैकल्पिक मोटर मार्ग के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी कार्यों के महत्व के अनुरूप उनका वर्गीकरण कर महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने पर्वतीय जनपदों में मल्टीलेवल और टनल पार्किंग की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों को भी तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - पुलिस ने नष्ट की अवैध अफीम की फसल, खेत मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

Comments