उत्तर नारी डेस्क

मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के भीमताल स्थित झील में सुबह के समय राहगीरों को एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस और 108 को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से झील से शव को बाहर निकाला। वहीं, शव की शिनाख्त मेहरागांव के थपलिया गांव निवासी 45 वर्षीय गोपाल बृजवासी के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे ने गर्दन के पीछे नीले निशान और आसपास खून के धब्बों के चलते हत्या की आशंका जताई और पुलिस से जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें - गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गर्भस्थ शिशु की भी मौत