उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक दुःखद ख़बर है। यहां एक नौ माह की गर्भवती महिला ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। साथ ही मां की मौत से गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। ये दुःखद घटना जिले के ओखलकांडा ब्लाक के मुक्तेश्वर की है। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।बता दें, आरटीओ पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्णा गिरी ने बताया कि ओखलकाड़ा के मुक्तेश्वर की रहने वाली 20 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी ईश्वरी राम का विवाह एक साल पहले हुआ था। ईश्वरी राम एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। कुछ महीने पहले ईश्वरी राम अपनी पत्नी के साथ शिव शक्ति विहार कुसुमखेड़ा में किराये के मकान में रहे रहा था। वहीं, जब मंगलवार देर शाम को ईश्वरी राम घर पहुंचा तो पत्नी को फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिजन खुद ही महिला के शव को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें - चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे CM धामी, गहतोड़ी ने छोड़ी सीट
