Uttarnari header

देहरादून : चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, चालक ने ऐसे बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क

देहरादून जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां माजरी ग्रांट के समीप एक लाल रंग की चलती हुई पजेरो में अचानक आग लग गयी जिस से आसपास अफरा-तफरी का माहौल मच गया। मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक घटना की वीडियो बनाने लगे। गनीमत यह रही कि गाड़ी में बैठे तीन लोग समय से गाड़ी से बाहर उतर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। फ़िलहाल कार में आग कैसे लगी इसकी कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। 

पुलिस के अनुसार गाड़ी में तीन लोग सवार थे जो कि हरिद्वार की ओर जा रहे थे। लालतप्पड चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि वाहन में गाजियाबाद निवासी दिनेश चौधरी, ग्रेटर नोएडा निवासी प्रवीण के साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी वाहन में सवार था जो कि आग लगने से पूर्व वाहन से उतर चुके थे। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण गाड़ी के एसी में तकनीकी दिक्कत के चलते शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े - अल्मोड़ा पुलिस को मिले 6 हाइवे पेट्रोल वाहन, DSP ने दिखाई हरी झंडी

Comments