उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। आपको बता दें राजधानी देहरादून के एक निजी स्कूल में कक्षा चार की छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। फ़िलहाल उसकी हालत सामान्य है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर शिक्षा विभाग ने स्कूल को दो दिन के लिए बंद करा दिया है। स्कूल को सैनिटाइज भी कराया गया है। हालांकि छात्रा तीन दिन से स्कूल नहीं आ रही थी। ऐसे में अन्य बच्चों में संक्रमण की आशंका कम है। वहीं, इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूल में कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद शनिवार और रविवार को स्कूल बंद किया गया है। सेामवार को स्थितियों को जायजा लेने के बाद स्कूल खोलने या बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा। अन्य सभी स्कूलों को भी एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।
जिला शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, डालनवाला स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में लगभग 11 वर्षीय छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया था। कोरोना के लक्षण नजर आने पर डॉक्टरों ने जांच कराई। 20 अप्रैल को छात्रा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। तभी से छात्रा स्कूल नहीं गई थी। इस बात की जानकारी स्कूल को शुक्रवार शाम को छात्रा के परिजनों ने फोन पर दी थी। वहीं स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से अपील की गयी है कि बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर योग्य डॉक्टर से जांच कराएं। स्कूल प्रबंधन शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अगले दो दिन सूरज और छुड़ाएगा पसीना, जानें मौसम का हाल

.jpg)