उत्तर नारी डेस्क
नवरात्रों में उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं की सेहत को एक बार फिर से मुनाफाखोरो का लालच घातक जहर बनकर अपना शिकार बना रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी गांव में नवरात्र के पहले दिन व्रत की रात कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से हुई फूड पॉइजनिंग से 78 लोग बीमार हो गए। सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई मरीजों को जिला अस्पताल में तो कई को कांगड़ी के पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले में श्यामपुर थाना क्षेत्र के एसएचओ अनिल चौहान ने बताया कि हरिद्वार के कांगड़ी स्थित एक दुकान से यह आटा लिया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। लोग बीते रात से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। अब तक ये संख्या 78 तक पहुंच गई है, यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।
दरअसल, कुट्टू के आटे को उपवास के दौरान उपयोग में लाया जाता है, इसलिए नवरात्रि के सीजन में लोग ज्यादा कुट्टू के आटे से बने पकवानों का सेवन करते हैं। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के गाजीवाला में लोगों ने बीते दिन यानी नवरात्रि के पहले दिन व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में मानसून की बेरुखी बकररार, 12 साल में सबसे गर्म बीता मार्च