उत्तर नारी डेस्क
नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही प्रदेश में आज से बिजली महंगी हो गई है। आपको बता दें उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विद्युत दरों का नया टैरिफ जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इस बार नए टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर कमर्शियल तक अलग-अलग रेट पर बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके मुताबिक 2022-23 के लिए घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए सालान तौर पर 2.68% बिजली की कीमतें बढ़ाई गई हैं। इसके तहत 100 यूनिट तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है; लेकिन 100 से 200 यूनिट 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़े हुए दाम के साथ अब 4.25 रुपये देने होंगे।
वहीं, 200 से 300 यूनिट तक पहले 4.77 रुपये प्रति यूनिट बिजली के दाम थे जो अब बढ़कर 5 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है। यानी की 23 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं, 300 से 400 यूनिट पर पहले 4.95 रुपये प्रति यूनिट बिजली थी लेकिन अब 43 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 5.38 रुपये कर दी गई है। साथ ही 400 से 500 यूनिट पर 44 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है। पहले 5.41 रुपये प्रति यूनिट था जो अब बढ़कर 5.85 रुपये प्रति यूनिट हो गया है।
तो वहीं इस बार उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने उद्योगों को भी बड़ी राहत दी है। जहां वोल्टेज छूट, पीक आवर सरचार्ज, अविरल आपूर्ति सरचार्ज के मामले में कटौती की गई है। इसके तहत जहां पहले यूनिट के श्रेणीकरण के हिसाब से फिक्स चार्ज लगता था, वहीं अब कनेक्शन के लोड यानी किलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज लगेगा। पीक आवर में खर्च की गई बिजली पर उद्योगों को 50 प्रतिशत सरचार्ज देना पड़ता है। इसे घटाकर अब 30 प्रतिशत कर दिया गया है। यह 30 प्रतिशत सरचार्ज भी अब शीतकाल में सुबह तीन की जगह दो घंटे (छह से आठ बजे) के लिए लगेगा।
किसके लिए कितनी औसत बढ़ोतरी(रुपये प्रति यूनिट)
श्रेणी- पहले- अब- प्रतिशत बढ़ोतरी
घरेलू- 04.57- 04.72- 03.32
अघरेलू- 06.67- 06.83- 02.42
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी- 06.43- 06.73- 04.66
ट्यूबवेल (पीटीडब्ल्यू)- 02.12- 02.19- 03.39
एलटी इंडस्ट्री- 06.24- 06.39- 02.43
एचटी इंडस्ट्री- 06.30- 06.43- 02.14
मिक्स लोड- 05.89- 06.08- 03.22
रेलवे- 06.27- 06.59- 05.03
वहीं इस संबंध में नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने बताया कि इस साल 10.18 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया था, लेकिन आयोग ने 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। साथ ही कहा कि प्रदेश के करीब चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में चार पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें - नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता था पिता, गर्भ ठहरा तो सामने आई दरिंदगी