उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे हाईटेक चोर को धर दबोचा है जो केवल अपने साथियों के साथ मिलकर फॉर्च्यूनर गाड़ी ही चुराता था। चोर हाईटेक इसलिए था क्योंकि फॉर्च्यूनर गाड़ी के लॉक को तोड़ने के लिए उसने चीन से ढाई लाख रुपये में सॉफ्टवेयर ख़रीदा था। इसकी मदद से आसानी से ये गाड़ी के लॉक को तोड़ लेते थे और फिर बेच देते थे। यह चोर पिछले एक साल से फरार चल रहा था। इस चोर पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था। उसके अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था। जानकारी के अनुसार, उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ टीम ने हरियाणा के गांव शाहपुर में छापा मारकर एक ऐसे कार चोर को पकड़ा है जो चीन से सॉफ्टवेयर आयात कर अपने अन्य साथियों की मदद से उत्तराखण्ड में महंगी फॉर्च्यूनर ब्रांड जैसी गाड़ियों के लॉक तोड़ कर राजस्थान के मेवात क्षेत्र में बेच देता था।
बता दें, इस गैंग के लीडर अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। अंकित काफी शातिर अपराधी था जो लंबे समय से पुलिस की पहुंच से दूर चल रहा था। अंकित और उसके साथी मिलकर फॉर्च्यूनर गाड़ियां चोरी करते थे और उसके बाद राजस्थान के मेवात क्षेत्र में इनको बेच देते थे। यह पूरा गैंग ऑनलाइन गाड़ियों को बेचता था। अंकित ने खुद ही खुलासा किया कि उसने चीन से ढाई लाख रुपये में कार के लॉक तोड़ने का सॉफ्टवेयर खरीदा था और अपने साथियों के साथ मिलकर वह महंगी फॉर्च्यूनर गाड़ियों के लॉक तोड़ चोरी कर बेच देता था। वहीं, एसटीएफ टीम के उप निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में थाना हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत देवरपुरा से एक फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई थी। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाड़ी को बरामद किया और चार आरोपियों जलाल, अजरूदीन, अब्दुल मजीद व नीरज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। हालांकि इस दौरान भी अंकित पकड़ में नहीं आया और उत्तराखण्ड पुलिस ने उस पर 5000 का इनाम भी घोषित किया था। सूचना के मुताबिक पुलिस को पता चला कि आरोपी अंकित पिछले काफी समय से इसराना क्षेत्र में छुपकर रह रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम बनाई गई और उस टीम ने पानीपत पहुंचकर वहां की पुलिस के साथ मिलकर अंकित को गांव शाहपुर थाना इसराना जिला पानीपत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अंकित के ऊपर उत्तराखण्ड के साथ ही हरियाणा, पंजाब, यूपी और दिल्ली में भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें - आत्महत्या का इरादा कर महिला ने लगाई गंगनहर में छलांग