उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। बता दें भारतीय पूर्वी रेलवे ने योग्य उम्मीदवारों से अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2972 अपरेंटिस के रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें विभिन्न डिवीजन के पद शामिल हैं। जिसकी विस्तृत डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है।
वहीं आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2022 से शुरू है एवं अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 मई 2022 तक है। तो इच्छुक उम्मीदवार Railway Recruitment 2022 Notification के लिंक पर जाकर भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी देख सकते है।
शैक्षिक योग्यता
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए साथ ही कुछ अन्य पदों के लिए 8वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - पत्नी ने अपने ही पति की काटी गर्दन, सिर हाथ में पकड़ पहुंची थाने