उत्तर नारी डेस्क
पिथौरागढ़ के झूलाघाट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने आपसी विवाद के चलते अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी है।
जानकारी अनुसार जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता और पुलिस उपाधीक्षक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि पत्नी चुम्मा थापा (32) और पति नारायण थापा (47) के बीच विवाद हो गया। विवाद में चुम्मा थापा ने दराती से अपने पति की गर्दन काट डाली। इसके बाद पत्नी अपने पति का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गई और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब पति का सिर धड़ से अलग करने के बाद पत्नी थाने पहुंची। तो इसे देख हर कोई दंग रह गया। वहीं थाने में पहुंची महिला ने बताया कि उसने इस खौफनाक वारदात को क्यों और कैसे अंजाम दिया। फ़िलहाल पुलिस ने पहले शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में सुनकर क्षेत्र में हर कोई हैरान है।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : बैशाखी स्नान पर्व और सद्भावना सम्मेलन में भक्तों का उमड़ेगा सैलाब, रूट डायवर्ट