Uttarnari header

uttarnari

छह बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां एक व्यक्ति ने आम के पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी अनुसार मृतक की शिनाख्त गांव के ही सब्जी बिक्रेता कालीचरण (45) पुत्र लाल सिंह में रूप में हुई। जो कि मूल रूप से कोठे खुदागंज कटरा शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। जो सब्जी का ठेला लगाकर परिवार की गुजरबसर कर रहा था। वर्तमान समय में वह प्रतिष्ठित कारोबारी मदन लाल जिंदल पुत्र जगन्नाथ जिंदल के कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर में परिवार सहित रहता था। फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है। इस दौरान स्वजनों से आवश्यक पूछताछ भी की गई। बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदी था। मृतक कालीचरण को छह बच्चे हैं। जिनेमें पांच बेटियां और एक बेटा है।

यह भी पढ़ें - सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़े थे वाहन, यातायात पुलिस ने किया सीज

Comments