Uttarnari header

uttarnari

मास्क न पहनने पर वसूला जाएगा 500 से 1000 रुपये तक का जुर्माना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोविड-19 मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए तमाम एहतियात बरती जा रही है। वहीं इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी #COVID19 के दृष्टिगत देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों साथ वर्चुअल बैठक की। जिसके बाद उत्तराखण्ड में अन्य राज्यों से आने वालों की फिर से कोरोना जांच करने की तैयारी शुरू हो गयी है। साथ ही प्रदेश में कोरोना की प्रतिदिन होने वाली जांच को दोगुना किया जा रहा है। जिसके लिए जल्द ही मानक प्रचालन कार्य विधि (एसओपी) जारी की जाएगी। वहीं राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है, इसके साथ ही मास्क न पहनने पर 500 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। 

आपको बता दें जल्द ही यह नियम अन्य जनपदों में भी लागू हो सकता है। वहीं भारत के कई राज्यों ने मास्क पहनने का नियम लाने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का निर्णय लिया है। इससे पहले विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम को वापस लेने का निर्णय तब लिया गया था, जब उन्होंने इसमें ढील दी। क्योंकि देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी, 2 छात्र समेत 1 IAS और डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित

Comments