उत्तर नारी डेस्क

पुलिस को तहरीर देते हुए बंगाली कोठी निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि, बीती 13 मार्च को उसे मनीषा राय नामक युवती की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी थी। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद युवती ने उससे उसका वाट्सएप नंबर मांग लिया। इसके बाद युवती ने उन्हें वीडियो कॉल अश्लील क्लिप चला दी और पूरे वाकये का वीडियो बना लिया। पीड़ित उसका इसका पता तब चला, जब युवती ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे। पीड़ित ने युवती को वाट्सएप व फेसबुक पर ब्लाक करने के साथ ही चैट डिलीट कर दी। इस घटना के बाद 15 मार्च को विजय प्रकाश सिंह नाम के व्यक्ति ने पीड़ित को फोन किया और खुद को साइबर निरीक्षक बताया। उसने कहा कि मनीषा नाम की युवती ने यूट्यूबर राहुल शर्मा को पीड़ित का अश्लील वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करने के लिए दिया है। उसने राहुल शर्मा का नंबर देकर उससे संपर्क करने के लिए कहा। पीड़ित ने राहुल से बात की तो उसने वीडियो अपलोड न करने के एवज में रुपये मांगे। दूसरा युवक भी पीड़ित पर लगातार दबाव बना रहा था और राहुल की बात नहीं मानने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहा था। ऐसे में पीड़ित ने आरोपितों के खातों में 76,500 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद भी आरोपितों ने रुपये मांगे तो पीडि़त ने नेहरू कालोनी थाना पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपित विजय प्रकाश, राहुल शर्मा व मनीषा राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - युवक ने महिला से किया दुष्कर्म, फिर बनाया बंधक, केस दर्ज